लखनऊ: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड केस में प्रमुख गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला किया गया है, इस हमले में घायल उमेश पाल की मौत हो गई. साथ ही इस हमले में उमेश के सुरक्षा में लगे एक गनर की मौत की खबर भी है. बता दें कि उमेंश पाल की सुरक्षा में दो गनर तौनात किए गए थे. जिनमें से एक को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा अस्पताल में भर्ती है. उमेश राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे. इस हत्या का आरोप अतीक अहमद पर लगा था.
क्रूड बम का किया इस्तेमाल
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जारी फुटेज में यह देखा जा सकता है कि कैसे उनकी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उमेश पाल को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. साथ ही वीडियो में यह भी सामने आया है कि इस दौरान एक हमलावर उनके एसयूवी में क्रूड बम फेंकते हुए देखा जा सकता है. साथ ही अन्य आरोपी उनपर अंधाधुंध गोलियां चला रहा है.
पुलिस ने क्या कहा
घटना के बाद पुलिस ने कहा कि शुक्रवार पांच से साढ़े पांच बजे के बीच पुलिस को इस बात की सूचना मिली की उमेश पाल के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर हमले को अंजाम दे चुके थे. फिलहार पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस उमेश के घरवालों से भी बातचीत कर रही है.