Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • टनल हादसा: 8 मजदूरों के घर मनाई गई दिवाली, जमकर हुई आतिशबाजी

टनल हादसा: 8 मजदूरों के घर मनाई गई दिवाली, जमकर हुई आतिशबाजी

लखनऊ। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे यूपी के 8 मजदूर शुक्रवार को अपने-अपने गांव पहुंच गए। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रदेश के आठ मजदूरों में श्रावस्ती के 6, लखीमपुर और मिर्जापुर के 1-1 मजदूर थे। बता दें कि 12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजदूर […]

Advertisement
  • December 2, 2023 5:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे यूपी के 8 मजदूर शुक्रवार को अपने-अपने गांव पहुंच गए। इससे पहले उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रदेश के आठ मजदूरों में श्रावस्ती के 6, लखीमपुर और मिर्जापुर के 1-1 मजदूर थे। बता दें कि 12 नवंबर से सिलक्यारा सुरंग हादसे में 41 मजदूर फंसे हुए थे, जिन्हें 28 नवंबर को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर सभी 8 मजदूरों से मुलाक़ात की और उनका हाल चाल जाना। इस दौरान सीएम ने सभी 8 मजदूरों को शॉल देकर सम्मानित किया और उनके साथ फोटो खिंचवाई। सीएम से संवाद करने के समय मजदूर काफी खुश नजर आ रहे थे।

लोगों का उमड़ा हुजूम

वहीं सीएम से मुलाकात करने के बाद सभी अपने-अपने घर गए। लखीमपुर के भैरमपुर गांव के मंजीत चौधरी अपने घर पहुंचे तो उनकी मां बहुत खुश हुई। उनकी मां ने अपने बेटे के लिए पसंद का खाना बनाया। आस-पड़ोस के लोगों ने उत्साह के साथ रंग-बिरंगी लाइटों से मंजीत के पूरे घर को सजाया था। मंजीत अपनी मां को देखकर लिपटकर रोने लगा। वहीं श्रावस्ती में भी देर रात तक आतिशबाजी हुई। जैसे ही मजदूर अपने घर पहुंचे उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

टनल में फंसे मजदूरों से CM योगी ने की मुलाक़ात, शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित


Advertisement