Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Transfers: यूपी में फिर चली ट्रांसफर की हवा, पुलिस विभाग में 15 अधिकारी का किया तबादला

Transfers: यूपी में फिर चली ट्रांसफर की हवा, पुलिस विभाग में 15 अधिकारी का किया तबादला

लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने बीते दिन 15 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर कर दिया हैं। हाल ही में निरीक्षक से डिप्टी एसपी बनने वाले 6 अधिकारी भी इस सूची में शामिल किया। आदेश के मुताबिक बिजनौर में सीओ संजय तलवार का खाद्य प्रकोष्ठ मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया है। आशीष कुमार को सीतापुर भेजा इसी प्रकार […]

Advertisement
Transfers
  • November 28, 2024 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने बीते दिन 15 डिप्टी एसपी का ट्रांसफर कर दिया हैं। हाल ही में निरीक्षक से डिप्टी एसपी बनने वाले 6 अधिकारी भी इस सूची में शामिल किया। आदेश के मुताबिक बिजनौर में सीओ संजय तलवार का खाद्य प्रकोष्ठ मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया है।

आशीष कुमार को सीतापुर भेजा

इसी प्रकार आशीष कुमार यादव को हमीरपुर से 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर ट्रांसफर किया गया है। हरदोई में सीओ सुनील कुमार शर्मा को कानपुर का मंडलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इटावा में तैनात शैलेंद्र प्रताप गौतम को सहारनपुर भेजा गया है तो वहीं अमित कुमार सिंह को रेलवे, लखनऊ ट्रांसफर किया गया है। आनंद कुमार राय को प्रतापगढ़ से गोंडा भेजा गया है। मनोज कुमार सिंह को कौशांबी से प्रतापगढ़ ट्रांसफर किया गया। वहीं प्रतिमा सिंह को आदेश दिया कि वह एनडीए बरेली सें 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर जाएंगी।

राजकुमार पांडेय को सीओ बनाया

सियाराम को बरेली एयरपोर्ट से आरटीसी चुनार जाने का आदेश दिया है। वहीं प्रमोशन प्राप्त डिप्टी एसपी ने हरदोई में तैनात राजकुमार पांडेय को हमीरपुर में सीओ नियुक्त किया है। इसी तरह नरेश कुमार को हापुड़ से भदोही भेजा गया है। राम दवन का तबादला गोंडा से इटावा कर दिया गया है। रामगोपाल शर्मा को बरेली से इटावा भेजकर सीओ बनाया गया है। यादवेंद्र कुमार राय को एलआईयू बलरामपुर से एलआईयू गोंडा भेजा।

संजीव कुमार मुख्य सुरक्षा अधिकारी बने

वहीं संजीव कुमार विश्नोई की बात करें तो उनका तबादला नोएडा कमिश्नरेट से बरेली एयरपोर्ट में मुख्य सुरक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है।


Advertisement