Friday, January 17, 2025

यूपी में एक बार फिर चली ट्रांसफर ट्रेन, 31 से ज्यादा IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

लखनऊ। यूपी में एक बार फिर ट्रांसफर ट्रेन चली है। राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यूपी में तैनात 31 IAS अधिकारियों को तबादला कर दिया गया है। प्रदेश में तैनात IAS अधिकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए सरकार ने निर्देश दिए हैं।

आदेश के मिलते ही पदों को करेंगे ग्रहण

निर्देश में कहा कि तबादला आदेश मिलते ही सभी अधिकारी अपने नए पदों को ग्रहण कर लें । राज्य में ट्रांसफर का सिलसिला पिछले 1 महीने से जारी है 1 महीने में 36 से ज्यादा IAS तथा IPS अधिकारी को दूसरे स्थान पर भेजा गया है। योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। फेरबदल करते हुए तीन मंडलायुक्त, 14 जिलाधिकारी समेत 31 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस तबादले में हाल ही में सचिव स्तर पर प्रमोटिड हुए लखनऊ के जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी शामिल हैं।

लखनऊ की कमान विशाख जी के हाथ

लखनऊ के जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर में जिलाधिकारी के पद पर तैनात राकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री योगी का सचिव नियुक्त किया गया है, वहीं बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को खास सचिव का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं अब लखनऊ के डीएम की जिम्मेदारी विशाख जी. को सौंपी गई है, जो फिलहाल अलीगढ़ के डीएम पद पर कार्य कर रहे थे। इसके अतिरिक्त आगरा, अलीगढ़ और मेरठ में नए मंडलायुक्त के साथ ही मथुरा, बागपत, बुलंदशहर, कानपुर नगर, अलीगढ़, बिजनौर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, बांदा, मेरठ, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया है।

अलीगढ़ मंडलायुक्त की सौंपी जिम्मेदारी

अलीगढ़, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, प्रतापगढ़ और फर्रुखाबाद के जिलाधिकारियों को दूसरे जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद को अब मेरठ का मंडलायुक्त बनाया गया है। वही मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है। साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह को अलीगढ़ के मंडलायुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

Latest news
Related news