लखनऊ: यूपी में महाकुंभ से पहले कुछ बड़े अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया गया है. विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राज्य में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें 8 शीर्ष IAS अधिकारी भी शामिल हैं, उन्हें नए विभाग मिले हैं. इस संबंध में आज मंगलवार दोपहर आदेश जारी कर दिया गया है.
आलोक कुमार को प्रभारी प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी
जारी आदेश के मुताबिक, आलोक कुमार को यूपी की योगी सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी प्रमुख सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा लीना जौहरी को अब प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। जबकि अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक पंजीयन, उत्तर प्रदेश बनाया गया है।
मनीष चौहान को नई जिम्मेदारी
इसके अलावा मनीष चौहान को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं मुथु कुमार स्वामी को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. विजेंद्र पंड्या को कानपुर मंडल के कमिश्नर पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बालकृष्ण त्रिपाठी को विंध्याचल मंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.
तीन दिन पहले भी हुआ था तबादला
बता दें कि 3 जनवरी को जब 42 वरिष्ठ IAS अफसरों की पोस्टिंग हुई थी तो उसमें सबसे अहम नाम IAS संजय प्रसाद का था. लोकसभा चुनाव के समय गृह विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाये गये संजय प्रसाद को एक बार फिर गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. ट्रांसफर के बाद उन्हें गृह, गोपनीयता, वीजा, पासपोर्ट और सतर्कता विभाग मिले। उससे पहले वह प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, प्रोटोकॉल और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर थे, जबकि गृह विभाग अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार के पास था.