लखनऊ। यूपी के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा शुक्रवार देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। दुर्घटना में किसी के मरने होने की खबर सामने नहीं आई […]
लखनऊ। यूपी के कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा शुक्रवार देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच हुआ। यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी। दुर्घटना में किसी के मरने होने की खबर सामने नहीं आई है, हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई हैं। फिलहाल, रेलवे की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने अब तक 16 ट्रेन कैंसिल कर दी हैं। वहीं 10 ट्रेनों के रूट बदले गए है। कई ट्रेनों को झांसी और ग्वालियर स्टेशन पर ही रोका दिया गया है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन पटरी पर रखी किसी भारी वस्तु से टकराया है, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इंजन पर टक्कर के निशान देखने को मिले हैं और सबूतों को सुरक्षित रखा गया है। इस घटना की जांच IB (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और यूपी पुलिस कर रही है।
झांसी के DRM दीपक सिंह का भी कहना है कि हादसे के समय कुछ यात्रियों ने जोरदार टक्कर की आवाज सुनी थी।
दुर्घटना के कारण पचास मीटर तक की पटरियां रास्ते से उखड़ गईं और पटरी में लगी लोहे की क्लिप्स दूर जाकर गिरीं। ट्रेन कानपुर स्टेशन से गुजर रही थी, इसलिए ट्रेन की गति धीमी थी, जिससे बड़ी घटना होते-होते बच गई। इस दुर्घटना के बाद कानपुर से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यात्री अपना सामान लेकर बसों में सफर करते नजर आए। झांसी से उरई जाने वाली यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रक्षाबंधन से पहले रेलगाड़ियां रद्द होने से बसें खचाखच भरी हुई हैं। इस हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया है।