लखनऊ। पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए महाराजपुर क्षेत्र के शुभम द्विवेदी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9.30 बजे हाथीपुर उनके पैतृक आवास पहुंचेंगे। पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे कैबिनेट मंत्री उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद […]
लखनऊ। पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए महाराजपुर क्षेत्र के शुभम द्विवेदी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह 9.30 बजे हाथीपुर उनके पैतृक आवास पहुंचेंगे।
उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद होंगे। इस बीच बुधवार की देर रात जम्मू-कश्मीर से वाया दिल्ली, लखनऊ होकर शुभम का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंचा। सीएम योगी के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान परिजनों के साथ शुभम का पार्थिव शरीर लेकर उनके आवास पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री राकेश ने बताया कि सुबह अंतिम संस्कार के दौरान मुख्यमंत्री योगी के अलावा प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे। प्रभारी मंत्री बुधवार की रात कानपुर पहुंच गए।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शहर के लाल शुभम द्विवेदी को पूरे सम्मान के साथ गुरुवार यानी आज अंतिम विदाई दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन और कमिश्नरी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। ड्योढ़ी घाट पर शुभम का अंतिम संस्कार होगा। शुभम का नाम आज हर किसी की जुबान पर है। राजनेता हों या नौकरशाह, छात्र, व्यापारी, संगठन, सभी शुभम की मौत से गुस्सेमेंहैं। साथ ही आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि जिला प्रशासन और कानपुर कमिश्नरेट ने शुभम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का फैसला लिया है। बुधवार दोपहर महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ मृतक शुभम के हाथीपुर गांव पहुंचे। जहां उन्होंने शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी से मुलाकात की। शव के अंतिम संस्कार के संबंध में जानकारी ली। मनोज ने बताया कि शुभम के शव का अंतिम संस्कार ड्योढ़ी घाट पर किया जाएगा।
इसके बाद पुलिस ने उनसे सुगम मार्ग को लेकर भी बातचीत की। शव को एस्कॉर्ट करके ड्योढ़ी घाट ले जाया जाएगा। घाट पर ही शुभम के शव को राजकीय सम्मान के तहत सलामी दी जाएगी। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि शुभम की आतंकी घटना में हुई मौत से हर कोई शोक में है। जिला प्रशासन श्रीनगर के स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है। राजकीय सम्मान देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। घर पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।