नई दिल्ली/ लखनऊ। विपक्षी के वॉकआउट पर अब समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. बता दें, समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने आज संसद में कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के पीछे का कारण मणिपुर था जहां कई महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ, बच्चों की हत्या हुई और कई अन्य घटनाएं हुईं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के बारे में कुछ नहीं कहा और मणिपुर के लोगों के साथ खड़े नहीं हुए और इसीलिए विपक्ष ने वाकआउट किया।
भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में मणिपुर की हिंसा पर कहा कि मणिपुर में जब कोर्ट का फैसला आया अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो परिस्थितियां बनीं उसमें हिंसा का दौर शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि वहां की महिलाओं के साथ जिस तरह से गंभीर अपराध हुए. यह अपराध अक्षम्य है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोशिश कर रही है. जिस तरह से प्रयास किया जा रहा है, आने वाले समय में यानी भविष्य में शांति का सूरज जरूर उगेगा।