लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे। जहां दोनों सांसद संगम में पवित्र स्नान करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, उनके आगमन का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. इसके अलावा महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट करने वाले 54 सोशल मीडिया अकाउंट के […]
लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे। जहां दोनों सांसद संगम में पवित्र स्नान करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, उनके आगमन का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. इसके अलावा महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट करने वाले 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं आज फिर से संगम नोज पर लोगों की काफी भीड़ पहुंची है, जिसे प्रशासन लगातार खाली करवा रही है। कई जगहों पर जाम की भी स्थिति बनी हुई है।
महाकुंभ में आज शुक्रवार को फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. महाकुंभ का आज 33वां दिन है. शाम 4 बजे तक 79.73 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया. 13 जनवरी से अब तक 49.93 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. प्रयागराज की सड़कों पर जाम लगा हुआ है. सुलेमसराय इलाके में 1 किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लगी हुई है.
वहीं बात अगर नैनी ब्रिज की करें तो यहां भी सुबह से 1.5 किमी लंबा जाम लगा हुआ है। संगम इलाके में भीड़ बढ़ने से कई पुलिस बैरियर पर लोगों को रोका जा रहा है। वहां मौजूद पुलिस लगातार लोगों को अनाउंस कर बता रही है कि इंतजार करें संगम इलाके की भीड़ खाली होने दें।
बता दें कि कल शनिवार और फिर रविवार को प्रशासन का अनुमान है कि काफी भीड़ पहुंच सकती है। सीएम योगी ने भी राजधानी लखनऊ में इस मामले को लेकर बैठक की। उन्होंने आदेश दिए हैं कि सीनियर अधिकारी खुद सड़क पर जाएं और हर तरफ से जवाबदेही सुनिशिश्चित करें। सीएम योगी ने कहा है कि महाकुंभ जाने वाले रास्तों में जाम न लगे। पहुंचने वाले लोगों को परेशानी नहीं आए। अगर जाम की स्थिति बनी तो वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।