Monday, September 30, 2024

फूलपुर सीट पर सपा का टिकट पाने के लिए भाजपा से डेढ़ गुना ज्यादा दावेदार, आखिर क्यों?

लखनऊ: यूपी में जल्द ही जिन दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें संगम नगरी प्रयागराज की फूलपुर सीट भी शामिल है. फूलपुर सीट से विधायक रहे प्रवीण पटेल के बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई है.चलिए जानते है इस सीट को लेकर सियासी गलियारों का पारा क्यों तेज हैं?

फूलपुर सीट का चुनावी समीकरण

हालांकि, खास बात यह है कि प्रवीण पटेल भले ही फूलपुर लोकसभा सीट से चार हजार वोटों से सांसद चुने गए थे, लेकिन उन्हें अपनी फूलपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से करीब अठारह हजार वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें महज ढाई हजार वोटों से जीत मिली.

फूलपुर सीट पर सबकी नजर

लोकसभा चुनाव में फूलपुर विधानसभा सीट पर अठारह हजार वोटों की बढ़त लेने के बाद सपा के हौंसले बुलंद हैं। पार्टी ने यहां औपचारिक तौर पर आवेदन नहीं मांगे हैं, लेकिन इस सीट पर पचास से ज्यादा सपा नेता और कार्यकर्ता टिकट पाना चाहते हैं.

भाजपा से डेढ़ गुना ज्यादा दावेदार

वहीं ये संख्या बीजेपी से करीब डेढ़ गुना ज्यादा है. सपा से टिकट की दावेदारी करने वालों में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों के साथ ही दूसरे दलों के प्रभावशाली नेताओं के नाम भी शामिल हैं। ऐसे में अखिलेश यादव को पार्टी उम्मीदवार का नाम तय करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं संभावित प्रत्याशियों में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का नाम भी शामिल है।

इन जातियों के नेता दावेदारों की लिस्ट में शामिल

बता दें कि सपा का टिकट चाहने वाले दावेदारों की लिस्ट में कई जाती के लोग शामिल है। पार्टी के टिकट की दावेदारी करने वाले ब्राह्मण, कुर्मी, यादव, दलित और मुस्लिम समुदाय से भी कई नेता दावेदारों की फेरहिस्त में शामिल हैं.

Latest news
Related news