Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • ‘युवा अब जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनेगा…’, आगरा में बोले सीएम योगी, जताया पीएम मोदी का आभार

‘युवा अब जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनेगा…’, आगरा में बोले सीएम योगी, जताया पीएम मोदी का आभार

लखनऊ: आज रविवार को यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आगरा में यूनिकॉर्न कम्पनीज के कॉन्कलेव को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमारा युवा अब जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनेगा। सीएम योगी ने आगे कहा देशभर की यूनिकॉर्न कंपनियों के लोग […]

Advertisement
  • February 23, 2025 10:30 am IST, Updated 5 hours ago

लखनऊ: आज रविवार को यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आगरा दौरे पर हैं। जहां उन्होंने आगरा में यूनिकॉर्न कम्पनीज के कॉन्कलेव को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं की तारीफ़ करते हुए कहा कि हमारा युवा अब जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनेगा। सीएम योगी ने आगे कहा देशभर की यूनिकॉर्न कंपनियों के लोग विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं। कोई भी यूनिकॉर्न कंपनी निवेशकों के बिना आगे नहीं बढ़ती है।

ट्रिलियन इकोनॉमी वाला राज्य बनाने का उदेश्य

सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आपका विचारों का आदान-प्रदान एक नई रामायण की आधारशिला के समान है। उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन इकोनॉमी वाला राज्य बनाने का प्रयास चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्टअप की संस्कृति को नया आयाम दिया है। लोगों में विश्वास बढ़ा है. पहले सिस्टम पर भरोसा नहीं था. पीएम ने मेक इन इंडिया लॉन्च किया. अब देश में इस दिशा में बहुत अच्छे कदम उठाए गए हैं। उन्होंने हमेशा इस मुद्दे पर लोगों को प्रोत्साहित किया है. आपमें से कई लोगों ने स्टार्टअप इंडिया से बहुत कुछ सीखा होगा।

फिजिक्स वाला यूनिकॉन बन गया

इस दौरान उन्होंने फिजिक्स वाला की तारीफ़ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में भौतिकी यूनिकॉर्न बन गई। हम एक साल पहले मिले थे. फिर मैंने पूछा. अवसर पहले भी थे, लेकिन अब यूपी के प्रतियोगी छात्रों ने इसे लपक लिया है। यहां तक ​​कि जहां लोग प्रौद्योगिकी के बारे में कम जानते हैं, वहां भी लोग भौतिकी के बारे में जानते हैं। इससे पता चलता है कि जब विचारों को प्रौद्योगिकी के साथ जोड़ा जाता है तो परिणाम आते हैं।

महाकुंभ हादसे का जिक्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में एक व्यक्ति अपने घर से बाहर निकला. संगम में स्नान करने निकले थे. रात्रि के समय अचानक घटना घटती है। उसके परिवार वालों को लगा कि वह मर गया है। परिवार के लोगों ने तेरहवीं की तैयारी की। वह ई-रिक्शा से पहुंचा। उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान वह भंडारों में खाना खाते रहे. वहां ऐसे दृश्य थे. महाकुंभ में जाकर ही महाकुंभ का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है.


Advertisement