Wednesday, February 5, 2025

सीएम योगी को धमकी देने वाले युवक को मिला पुलिस का प्रसाद, लड़खड़ाते हुए बोला माफ़ कर दो साहब…

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सिर कलम करने की धमकी देने वाले आरोपी मेहनाज उर्फ ​​फैज को शुक्रवार रात प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूरी रात लॉकअप में रहा। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।

मेहनाज का वीडियो वायरल

बता दें कि लॉकअप से बाहर आते समय आरोपी मेहनाज का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांगती नजर आ रहा है। वीडियो में वह कह रहा हैं कि उनसे गलती हो गई है और वह दोबारा ऐसा काम नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह दोबारा सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करेगा।

बरेली का रहने वाला है आरोपी

दरअसल, मेहनाज उर्फ फैज बरेली के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरी का निवासी है। उसकी सोशल मीडिया आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर, महाकुंभ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। पोस्ट में उसने राम मंदिर के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया था। इतना ही नहीं आरोपी युवक ने सीएम योगी को लेकर भी अभद्र कमेंट की थी। उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया और लिखा था कि 2025 में राम मंदिर का आखिरी साल होगा। इसके आलावा महाकुंभ 2025 को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की थी।

पुलिस रख रही नजर

वहीं पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी नजर रख रही थी। इसी बीच शुक्रवार रात प्रेम नगर थाने की पुलिस ने उसे लोको कॉलोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

Latest news
Related news