लखनऊ। कश्मीर से बड़ी आतंकवादी घटना की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया । इस आतंकवादी हमले में दस लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस आंतकी हमले में घायल हुए लोगों में अधिकतर लोग यूपी […]
लखनऊ। कश्मीर से बड़ी आतंकवादी घटना की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादियों ने हमला किया । इस आतंकवादी हमले में दस लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इस आंतकी हमले में घायल हुए लोगों में अधिकतर लोग यूपी के रहने वाले थे।
घायल हुए लोगों में यूपी के बन्टी(उम्र 34),लक्ष्मी देवी(उम्र 42), मीरा शर्मा (उम्र 28), पवन(उम्र 19), ऊषा देवी (उम्र 55), दिनेश गुप्ता(उम्र 25), ऊषा पांडे(उम्र 42), काजल देवी(उम्र 15), मैना देवी (उम्र 20), राधा देवी (उम्र 27), प्रिती गुप्ता (उम्र 50), राघव (उम्र 3), दिक्षा (उम्र 5), आयुष गुप्ता (उम्र 18 ), गीता देवी (उम्र 28),संतोष (उम्र 34),शिवा वर्मा (उम्र 6), रजत राम (उम्र 38),अजय गुप्ता (उम्र 38), भावना (उम्र35) लोग शामिल हैं।
रविवार की शाम लगभग 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिव खोरी से कटरा जा रही यात्रियों की बस को आतंकवादियों ने हथियारों से निशाना बनाया।बस चालक को टक्कर लगी और वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस पास की खाई में जा गिरी।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने रात 8.10 बजे तक सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया।एसपी रियासी ने लोगों को निकालने की प्रक्रिया की निगरानी की और घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
सपा मीडिया सेल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-एक तरफ जब भाजपा नेता शपथ ले रहे थे और सत्ता के जश्न में चूर थे,तभी उसी वक्त कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस जिसमें अधिकतर यात्री यूपी के लोग थे। उस पर आतंकी हमला हुआ। जिसमें 8 मासूमों की जान चली गई। क्या इस बार कोई सर्जिकल स्ट्राइक इस पर होगी ? क्या इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा ? या चुनाव हो चुके हैं और सरकार बन चुकी है इसीलिए भाजपा सरकार मामला दबाकर सो जाएगी?वहीं सपा ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा है कि यूपी सरकार से यूपी के मृतकों के शव सुरक्षित यूपी वापिस लाए और उनके परिवार वालों को सौपे और मृतकों के परिजनों को जल्द ही मुआवजा दे।