लखनऊ। यूपी के संभल में प्रशासन ने 46 सालों से बंद पड़े हनुमान और शिव मंदिर को एक बार फिर से खोल दिया है। यह मंदिर संभल के दीपा सराय में स्थित है, जहां पर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। यह मंदिर बीते तीन दशक से बंद था, जिसे अब खोल दिया गया है। मंदिर के दरवाजे खुलते ही परिसर जय श्री राम और जय हनुमान के नारे से गुंज उठा।
इस मंदिर में कोई नहीं आता था
वहीं, संभल के सीओ अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इलाके के एक मंदिर पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। यहां एक बंद मंदिर मिला , जिसे पुलिस प्रशासन ने खोल दिया है। मंदिर का दरवाजा खोलने के बाद पुलिस की टीम ने अंदर साफ-सफाई की। यहां के स्थानीय निवासी ने बताया कि यह मंदिर बीते 46 साल से बंद था। इसकी वजह यह बताई गई कि यहां कोई आता नहीं था।
पूजा करने की अनुमति दी
यहां तक की कोई पुजारी भी मंदिर में टिक नहीं पाता था। एक बुजुर्ग ने बताया कि यह मंदिर उनके पूर्वजों का था, लेकिन सालों पहले यहां से हिंदू परिवार पलायन कर गए। जिस कारण से मंदिर में ताला लगाना पड़ा। बुजुर्ग ने कहा कि मंदिर में ताला हमारे भतीजे ने अपने हाथ से लगाया था। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से मंदिर के द्वारा खोले। मंदिर के अंदर काफी धूल जमा था, जिसे साफ टीम ने साफ भी किया। प्रशासन ने इस मंदिर में हिंदू समुदाय को पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी है।
सुरक्षा बलों की तैनाती
वहीं, एहतियातन मंदिर के बाहर भारी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखे। वहीं,मंदिर खुलने से हिंदू समुदाय में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।