लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य एक के बाद एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ के दीपक कुमार स्वर्णकार नाम के एक शख्स ने उन पर धोखाधड़ी और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं अब इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने संघमित्रा और स्वामी प्रसाद समेत पांच लोगों को 6 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। संघमित्रा मौर्य पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप है।
चुनावी हलफनामें में दी झूठी जानकारी
दरअसल, लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार ने कहा कि उन्होंने संघमित्रा मौर्य से शादी की थी और संघमित्रा ने बगैर उन्हें तलाक लिए दूसरा विवाह कर लिया है। यही नहीं उन्होंने यह दावा किया है कि संघमित्रा ने 2019 के अपने चुनावी हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया था जो कि झूठ है। युवक ने यह भी बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य पांच लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट भी की।
मौर्य समेत 5 अन्य को कोर्ट ने किया तलब
वहीं दीपक कुमार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने इस मामले में संघमित्रा को बिना तलाक के दूसरी शादी करने और चुनावी हलफनामें में गलत जानकारी देने के आरोप में तलब किया है। इस मामले में वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य को मारपीट व आपराधिक साजिश की धाराओं के मामले में हाजिर होने का आदेश जारी किया गया है। फिलहाल इस मामले में 6 जनवरी को सुनवाई की जाएगी।
शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप
इसके अलावा दीपक कुमार स्वर्णकार ने बताया कि वो 2016 से संघमित्रा मौर्य के साथ लिव इन रिलेशनशिप में था। जबकि संघमित्रा ने बताया था कि उनका पहली शादी से तलाक हो चुका है। जिसके बाद उन्होंने साल 2019 में दीपक के साथ घर पर ही शादी कर ली थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में संघमित्रा ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में खुद को अविवाहित बताया था। वहीं बाद में पता चला कि संघमित्रा का 2021 में तलाक हुआ।
दीपक ने दर्ज कराया गवाह का बयान
यही नहीं दीपक कुमार ने बताया कि 2021 जब उन्होंने विधि विधान से संघमित्रा से विवाह करने के लिए कहा तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने उस पर कई बार अलग-अलग जगहों पर जानलेवा हमला कराया और मारपीट भी की। हालांकि दीपक ने कोर्ट में अपना और गवाह का बयान भी दर्ज करा दिया है। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में संघमित्रा मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत, उनकी पत्नी शिवा मौर्य, बेटे उत्कृष्ट मौर्य समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देष दिया है।