लखनऊ। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Gogamedi Murder) की जयपुर में उनके घर में घुसकर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर भाजपा पर हमलवार हो गई है। इसी बीच घटना को लेकर कांग्रेस […]
लखनऊ। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Gogamedi Murder) की जयपुर में उनके घर में घुसकर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर भाजपा पर हमलवार हो गई है। इसी बीच घटना को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है।
बीजेपी के राज में अपराधियों…
गोगामेड़ी की उनके घर में हत्या को लेकर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा के आने की खबर सुनते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए। अगर राजधानी जयपुर के ये हालात है तो बाकी का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में चार घंटे के अंदर अशोक गहलोत ने अपराधियों को पकड़ लिया था।
जानिए मामला
दरअसल मंगलवार की दोपहर में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाई और फिर फरार हो गए। सुखदेव सिंह को मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोलीबारी की घटना के वक़्त गोगामेड़ी के साथ मौजूद गार्ड अजीत सिंह को भी गोली लगी है। वो अस्पताल में भर्ती है। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली है। रोहित गोदारा का नाम मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।