लखनऊ : आज सोमवार को ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा की बड़ी बैठक आयोजित की गई है. जिसमें ओमप्रकाश राजभर को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी समेत कई जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाएगी. सुभासपा का चुनाव चिन्ह बदलने पर भी फैसला लिया जाएगा. बैठक में विधानसभा उपचुनाव की रणनीति और सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की जाएगी.
चारबाग स्थित रवींद्रालय में बैठक शुरू
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अहम बैठक आज सोमवार को लखनऊ में होगी. यह बैठक चारबाग स्थित रवींद्रालय में दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है. जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन और चुनाव चिन्ह बदलने पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि पार्टी की इस बैठक में सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जायेगी.
लोकसभा चुनाव में पार्टी का चुनाव चिन्ह बना था मुसीबत
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने के कारण सुभासपा ने कार्यकारिणी भंग कर दी थी. पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह उनके लिए मुसीबत बन गया था.