Saturday, September 14, 2024

STF News : सुभारती यूनिवर्सिटी में मिले नेट परीक्षा में धांधलेबाजी के सबूत, दो गिरफ्तार

लखनऊ : यूपी के मेरठ में STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ टीम ने आज शुक्रवार को मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया है। जिसमें कुछ दिन पहले ही संपन्न हुई CSIR-नेट एग्जाम में स्क्रीन शेयर कर परीक्षा की पवित्रता को भंग करने का काम किया है। इस कार्यवाई के दौरान STF को नकल कराने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। इस छापेमारी के बाद मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गोपनीय जानकारी के जरिए पड़ा रेड

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था/एसटीएफ अमिताभ यश ने कहा कि आज एक गोपनीय जानकारी के माध्यम से STF ने सर्च अभियान का आयोजन किया। अभियान के दौरान नेट के परीक्षा सेंटर सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ में परीक्षा लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के माध्यम एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर प्राप्त हुआ है। इस कमरे से 2 लैपटॉप भी मिले जिसमें Anydesk रिमोट एक्सेस टूल भी स्क्रीन पर दिखा। सर्च अभियान के दौरान एक कर्मचारी के पास से मोबाइल जब्त किया गया है जो परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर मौजूद था।

अभियान के दौरान मिले कई पुख्ते सबूत

बता दें कि सर्च अभियान को लकेर अमिताभ यश ने बताया कि मोबाइल में 4 बच्चों के नाम के साथ-साथ रोल नंबर, सिस्टम का आईपी एड्रेस भी है। जिसे परीक्षा केंद्र के बाहर एक अन्य व्यक्ति के साथ शेयर किया गया था। इसके बाद ही चारों बच्चों की स्क्रीन शेयर की गई थी। इस टेक्निक का उपयोग कर नेट के प्रश्न को एग्जाम हॉल के बाहर से ही सॉल्व किया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि प्रथम और द्वितीय शिफ्ट में हुए परीक्षा में ऐसे 11 बच्चों के नाम और मोबाइल नंबर सामने आए हैं, जिन्हें डिलीट किया जा चुका है। अमिताभ यश ने इस दौरान यह भी कहा कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Latest news
Related news