लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी 3 पार्टी बन गई है. इस चुनाव में अखिलेश यादव क युवाओं को टिकट देने देना का फॉर्मूला हिट साबित हुआ. सपा मुखिया ने कई सीटों पर नए युवा फेस उतारे थे. इन सीटों पर SP […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी 37 सीटें जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी 3 पार्टी बन गई है. इस चुनाव में अखिलेश यादव क युवाओं को टिकट देने देना का फॉर्मूला हिट साबित हुआ. सपा मुखिया ने कई सीटों पर नए युवा फेस उतारे थे. इन सीटों पर SP ने जीत हासिल की है. इनमें कौशाम्बी, मछलीशहर और कैराना शामिल हैं।
कौशांबी लोकसभा सीट से लगातार 2 बार BJP के टिकट पर सांसद चुने गए विनोद सोनकर को समाजवादी पार्टी के पुष्पेंद्र सरोज 1 लाख तीन हजार 944 वोटों से हराकर सबसे युवा सांसद बन गए हैं. पुष्पेंद्र सरोज 25 वर्ष के हैं और वह देश के सबसे युवा सांसद में से एक हैं. पुष्पेंद्र सरोज ने 12वीं तक की शिक्षा देहरादून से हुई है, जबकि स्नातक की पढ़ाई क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी लंदन से की है। बता दें कि पुष्पेंद्र सरोज के पिता इंद्रजीत सरोज 1997 से लगातार 4 बार मंझनपुर आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं.
कैराना लोकसभा सीट पर इकरा हसन के प्रदर्शन ने हर किसी को चौंका दिया है. इकरा चौधरी ने 69,000 वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 5 लाख 80 हजार 13 वोट मिले। वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को 4 लाख 58 हजार 897 वोट मिले। इकरा हसन मुजफ्फरनगर के प्रभावशाली हसन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता, दादा और मां सांसद रह चुके हैं. जबकि बड़े भाई नाहिद हसन लगातार 3 बार विधायक हैं. इकरा अपनी हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती हैं. इनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के क्वींस मैरी स्कूल (Queen Mary’s School)से हुई. फिर दिल्ली के Lady Shri Ram College से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB करने के बाद लंदन चली गईं. लंदन में उन्होंने इंटरनेशनल लॉ एंड पॉलिटिक्स में परास्नातक की पढ़ाई की और साल 2021 में भारत वापस लौटीं. CAA और एनआरसी का विरोध के दौरान वो चर्चा में आईं थीं.
मछलीशहर लोकसभा सीट से 10 साल से जीत का इंतजार कर रही SP को आखिरकार 2024 के चुनाव में कामयाबी मिली. सपा उम्मीदवार 26 साल की प्रिया सरोज ने भाजपा के बीपी सरोज को करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की. मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार प्रिया सरोज को कुल 449561 वोट मिले. इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद बीपी सरोज को 35067 मतों से हराया। बीपी सरोज कुल 414494 मत मिले। बता दें कि प्रिया सरोज, पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक तूफानी सरोज की बेटी है। प्रिया की स्कूली पढ़ाई दिल्ली के Air Force Golden Jubilee Institute से हुई और उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की. चुनाव अभियान से पहले प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी.