Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • ‘कुछ लोग बांटने का काम कर रहे, लेकिन हमें…’, महाकुंभ में CM योगी का दिखा कुछ ऐसा अंदाज, खूब हो रही चर्चा

‘कुछ लोग बांटने का काम कर रहे, लेकिन हमें…’, महाकुंभ में CM योगी का दिखा कुछ ऐसा अंदाज, खूब हो रही चर्चा

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सनातन धर्म को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “भारत में एकता जरूरी है. यदि भारत पर संकट आएगा तो इसका मतलब सनातन धर्म पर संकट आ चुका है। अगर संकट आया तो कई समुदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे.” किसी भी […]

Advertisement
  • January 25, 2025 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज महाकुंभ दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सनातन धर्म को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, “भारत में एकता जरूरी है. यदि भारत पर संकट आएगा तो इसका मतलब सनातन धर्म पर संकट आ चुका है। अगर संकट आया तो कई समुदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे.”

किसी भी धर्म में दो बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं

महाकुंभ में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, “भारत की सनातन संस्कृति तलवार के बल पर नहीं बल्कि समरसता के उपदेश से दुनिया तक पहुंची। पर्यावरण जितना सकारात्मक है, उतनी ही चुनौतियाँ भी हैं। याद रखें, किसी भी धर्म में दो बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं। सनातन धर्म एक वटवृक्ष है, इसकी तुलना किसी वृक्ष से न करें। कुंभ से आपलोगों के लिए यह एक संदेश है.

पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पीएम मोदी का ये भी कहना है कि कुंभ का संदेश ये है कि एकता से ही देश एकजुट रहेगा. भारत सुरक्षित रहेगा तो हर धर्म और संप्रदाय सुरक्षित रहेगा। यदि भारत पर संकट आएगा तो वह संकट सनातन धर्म पर आएगा और यदि सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत में कोई भी संप्रदाय सुरक्षित महसूस नहीं करेगा। संकट की नौबत कभी आने न दें, एकता का संदेश अपने अंदर रखना जरूरी है.”


Advertisement