लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। साथ ही साथ जनसभाओं में भगदड़ या हंगामे की भी खबर आती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां ज्यादा कार्यकर्ताओं के मंच पर चढ़ने के कारण मंच टूट गया। इस जनसभा को शिवपाल सिंह यादव संबोधित कर रहे थे। दरअसल, आज मंगलवार (21 मई) को आंबेडकरनगर के जलालपुर में सपा की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। इस नसभा को संबोधित करने के लिए शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पहुंचे थे।
इसी दौरान शिवपाल सिंह यादव के बगल में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। लेकिन एक ही जगह पर ज्यादा वजन होने के कारण अचानक से मंच टूट गया। मंच टूटते ही कई सपा कार्यकर्ता जमीन पर गिर गए। जिससे थोड़ी देर के लिए मंच पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। हालांकि मंच टूटते ही शिवपाल सिंह यादव यादव हंस पड़े और कहा, मंच टूटना शुभ संकेत है। अब लालजी वर्मा को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
बीजेपी पर शिवपाल का हमला
वहीं पार्टी जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव की अध्यक्षता में आयोजित जनसभा में शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने कहा कि बीजेपी लोकतन्त्र व संविधान को खत्म करना चाहती है। केंद्र व प्रदेश की वर्तमान सरकार बेईमानों की सरकार है इसे उखाड़ फेंकना है। शिवपाल ने कहा कि पहले और दूसरे चरण में बदायूं और मैनपुरी के चुनाव में भाजपा ने पुलिस के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने लाठी खा कर समाजवादी पार्टी को वोट दिया।
इसके साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने जलालपुर के पूर्व विधायक शेर बहादुर सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता से नहीं बल्कि अधिकारियों से जिताने की बात कर रही है। सपा नेता ने युवाओं से कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जितनी भर्तियां निकली सबका पेपर लीक हो गया। आज बेरोजगार रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। ऐसी बेईमान सरकार को हटाना ही होगा।
फूलचंद यादव को दी श्रद्धांजलि
इसके अलावा जलालपुर के वरिष्ठ समाजवादी नेता व मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय के संस्थापक फूलचन्द यादव के निधन की सूचना मिलने पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव पीजी कालेज पहुंचे। यहां उन्होंने कालेज के प्रबन्धक व पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे फूल चंद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शिवपाल यादव ने स्व. फूलचन्द यादव के पार्टी के प्रति समर्पण और समाज के लिए उन के योगदान को याद किया। इस दौरान वो फूलचन्द यादव की पत्नी कलावती यादव, पुत्र शुभम यादव व बहू सोनाली यादव, दामाद दिवाकर यादव व पंकज यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों से भी मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। शिवपाल यादव ने हर मौके पर परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वाशन दिया।