Wednesday, October 23, 2024

School News: बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने जारी किए आदेश, स्कूल का समय अब सुबह 8 से 2 बजे तक

लखनऊ। शासन ने एक बार फिस से बुधवार को पहली जुलाई से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.एम.के. शनमुगा सुन्दरम ने आदेश जारी कर यह सूचना दी हैं।

स्कूल के संचालन में किए बदलाव

परिषदीय स्कूलों के संचालन के समय शासन और शिक्षा निदेशालय के बार-बार परिवर्तन आदेशों ने शिक्षकों का दिमाग चक्करा दिया हैं। 18 जून को बेसिक शिक्षा निदेशक की तरफ से 1 जुलाई से स्कूलों के संचालन का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किए जाने का निर्देश दिया जारी किया था, लेकिन उसी दिन शाम होते-होते स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से स्कूल संचालन का समय सुबह साढ़े सात से दोपहर के डेढ़ बजे तक किए जाने के आदेश जारी किए थे। इस संबंध में तीनों स्तर से जारी किए गए निर्देश से बाकी के सभी बिंदु एक समान है। गर्मी की छुट्टियों के बाद परिषदीय स्कूल 28 जून से खोले जाएंगे। 28 जून और 29 जून को स्कूलों का समय सुबह साढ़े सात से 10 बजे तक रहेगा।

गर्मी की छुट्टियों के बाद आने पर बच्चों का किया जाएगा स्वागत

28 जून को छुट्टियों के बाद स्कूल आने वाले छात्रों को रोली-टीका लगाकर स्वागत किया जाएगा। उसी दिन मिड-डे-मील के समय बच्चों को मीठे के तौर पर हलवा और खीर दिया जाएगा। कक्षा और कक्षा 6 में दाखिला लेने वाले बच्चों का खास तरह से स्वागत किया जाएगा।

Latest news
Related news