लखनऊ: महाकुंभ में आज सोमवार को फिर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजे तक 58 लाख श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. भीड़ के चलते संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. महाकुंभ में तैनात अधिकारियों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी […]
लखनऊ: महाकुंभ में आज सोमवार को फिर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजे तक 58 लाख श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. भीड़ के चलते संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. महाकुंभ में तैनात अधिकारियों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. वहीं मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। सभी तरह के पास रद्द कर दिए गए हैं। प्रयागराज से गुजरने वाली कई ट्रेनों का रुट बदला गया है।
बता दें कि महाकुंभ समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस वजह से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ महाकुंभ पहुंच रही है। इस दौरान यूपी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा को देखते हुए एक्टिव मोड में हैं। सभी प्रकार की वाहनों को संगम से 10-12 km पहले बनाई गई पार्किंग में रोक दिया जा रहा है, जिस वजह से लोगों को संगम तक पैदल ही चलना पड़ रहा है।
आज महाकुंभ मेले का 36वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत आज महाकुंभ में रहेंगी और संगम में डुबकी लगाएंगी. इसके अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी संगम में स्नान करेंगे. वहीं दूसरी तरफ आज एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रही है। गंगा पंडाल में 8 घंटे में करीब 10 हजार लोग हैंड प्रिंटिंग का विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। पिछले दिन भी प्रयागराज के आसपास भीषण सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी। एयरपोर्ट पर भी यात्री जमीन पर बैठे और लेटे हुए दिखें।