लखनऊ: मुंबई पुलिस को एक धमकी मिली है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी जारी करने वाले ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ ने दस दिन के अंदर इस्तीफा नहीं दिया तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा.
शनिवार रात को मिली धमकी की जानकारी
मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को यह धमकी भरा मैसेज शनिवार शाम को मिला. हालांकि, धमकी किसने दी है इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, क्योंकि ये मैसेज किसी अनजान नंबर से आया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है.
सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा
वहीं, धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
लगातार विमानों को उड़ानें की मिल रही धमकियां
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में 500 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ऐसा महज दो हफ्ते के अंदर हुआ है. इसके चलते कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. हालांकि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने इन धमकियों को झूठा बताया। ये धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं.
इन्हें बनाया पहले निशाना
आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस शख्स ने एक्टर से 2 करोड़ रुपये मांगे थे. जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम आजम मोहम्मद मुस्तफा है. वह मुंबई के बांद्रा ईस्ट के रहने वाले हैं। इसी तरह नोएडा में भी एक 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस शख्स ने सलमान खान और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को धमकी दी थी. इस शख्स की पहचान मोहम्मद तैय्यब के तौर पर हुई है.