Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Sambhal: संभल के सांसद पर लगा भारी जुर्माना, बिजली चोरी करने पर लगाया 1 करोड़ 91 लाख का टैक्स

Sambhal: संभल के सांसद पर लगा भारी जुर्माना, बिजली चोरी करने पर लगाया 1 करोड़ 91 लाख का टैक्स

लखनऊ। यूपी के संभल जिले के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिजली चोरी के मामले में सांसद के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर भारी जुर्माना लगाया है। विभाग ने सांसद पर 1 करोड़ […]

Advertisement
Sambhal
  • December 20, 2024 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। यूपी के संभल जिले के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बिजली चोरी के मामले में सांसद के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। बिजली विभाग ने समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क पर भारी जुर्माना लगाया है। विभाग ने सांसद पर 1 करोड़ 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

सांसद पर चोरी का आरोप

जिया उर रहमान पर बिजली चोरी का आरोप लगे है। वहीं गुरुवार को विभाग ने उनके घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया है। इसके अतिरिक्त विभाग ने सपा सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। अपनी पार्टी के सांसद के घर पर विभाग की छापेमारी की कार्रवाई को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार लगातार मुसलमानों के घरों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं। वे एक सांसद (जिया उर रहमान बर्क) के आवास पर पहुंचे और छापेमारी की।

छापेमारी की कार्रवाई की

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि मैं कहूंगा कि मुख्यमंत्री को अपने सांसदों पर भी छापेमारी करनी चाहिए। ’वहीं इस पूरे मामले के लिए जिया उर रहमान के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम योगी के प्रेशर में प्रशासन पर काम करने का आरोप लगाया है। वहीं सरकार सांसद को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। अपने यहां पर सोलर प्लांट बता कर गुमराह करने की भी कोशिश की है।

पिता पर भी लगा आरोप

संभल सांसद के आवास पर बिजली चैकिंग के बाद सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने कहा कि बिजली चेक करना बिजली विभाग का काम है, लेकिन उनके साथ पुलिस फोर्स साथ आ रही है।


Advertisement