लखनऊ। यूपी के संभल में बीती 24 तारीख को हुई हिंसा के बाद प्रशासन की कार्रवाई जारी है। प्रशासन लगातार उपद्रवियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने में लगे हैं। संभल एसपी कृष्ण कुमार ने जामा मस्जिद हिंसा पर जवाब देते हुए कहा कि संभल हिंसा में करीबन एक करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
नुकसान की भरपाई की जाएगी
प्रशासन ने कहा कि उपद्रवियों से ही इस नुकसान की भरपाई की जाएगी। एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकरी दी कि संभल में जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरती जाएगी। अब तक उपद्रव में शामिल 400 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। वहीं पुलिस ने संभल हिंसा मामले में 34 की गिरफ्तारी की जा चुकी है। संभल हिंसा में शामिल 400 से ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रशासन सार्वजनिक रुप से उपद्रवियों के पोस्टर लगाएगा। आवश्यक होने पर फरार आरोपियों पर ईनाम भी घोषित किया जा सकता है।
सर्च ऑपरेशन में मिले कारतूस
हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन का सर्ज ऑपरेशन भी जारी है। पाकिस्तान और USA के कारतूस मिलने के बाद सर्ज अभियान में फरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। संभल सर्ज ऑपरेशन में 3 कारतूस एक खोखा मिला है और दो 12 बोर के मिस फायर मिले हैं। कोतवाली इलाके के कोट गर्वी और दिल्ली दरवाजा के पास लगातार सर्ज ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पाकिस्तान और USA के कारतूस बरामद होने के बाद चर्चा आम है कि कहीं संभल हिंसा के तार आतंकवादी संगठनों से तो संबंधित नहीं है।