Friday, December 6, 2024

Sambal violence: संभल में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर, आसमान से जमीन तक की जाएगी निगरानी

लखनऊ। यूपी के संभल की शाही जामा मस्जिद सर्वे के बाद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर संभल और मुरादाबाद मंडल के पांचों जिलों में पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए है। पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जमीन से आसमान तक निगरानी की जाएगी।

इंटरनेट पर पाबंदी को बढ़ाया

बिना जांच-पड़ताल के किसी को भी जामा मस्जिद परिसर में एंट्री नही दी जाएगी। मस्जिद के आसपास नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए त्रिस्तरीय तीन लेयर की सुरक्षा की गई है। संभल में प्रशासन का कहना है कि पूरे शहर पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। संभल में बाजार और स्कूल फिर से खुलने के बाद भी बुधवार को ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर इंटरनेट पर पाबंदी की अवधि को बढ़ाया जा सकता है। इंटनेट सेवा को 48 घंटे के लिए और बंद किया जा सकता है।

त्रिस्तरीय पुलिस सुरक्षा

सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए शहर को 18 सेक्टरों में बांटा गया है। वहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है। पुलिस बल के अलावा 8 कंपनी पीएसी और एक बटालियन आरएएफ की तैनाती की गई है। तीन लेयर सुरक्षा के घेरे में संभल में जुमे की नमाज अदा कराने की तैयारी है। डीआईजी मुनिराज डी ने शहर में घूमकर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया है। ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता के साथ अलर्ट रहने का निर्देश दिए है।

20 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे

वहीं डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की। जुमे की नमाज के सकुशल आयोजन के लिए जामा मस्जिद और आसपास के इलाकों में खास इंतजाम किए गए हैं। जामा मस्जिद पर बीते दिन प्रशासन की ओर से अतिरिक्त 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पिछले दिनों इस इलाके में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

Latest news
Related news