Friday, January 10, 2025

‘महाकुंभ का महामंच’ में बोले साक्षी महाराज, कहा – जब इस्लाम पैदा भी नहीं हुआ था तब से कुंभ मनाया जा रहा है

लखनऊ: इंडिया न्यूज़ प्रयागराज में पूरी जोश के साथ महाकुंभ को कवरेज कर रहा है। इस दौरान चैनल की तरफ से “महाकुंभ का महामंच” 2025 का आयोजन किया गया है। जहां देश-विदेश के दिग्गज संत-महात्मा के साथ-साथ राजनेता का जत्था इस मंच पर अपनी बातों को साझा कर रहे हैं। इस दौरान रवीन्द्र पुरी महाराज, कल्पना पोटवारी, साक्षी महाराज, विश्वात्मा नन्द सरस्वती, आचार्य महामडलेश्वर के अलावा कई बड़े साधु संत शिरकत कर रहे हैं। इस बीच विश्वात्मानंद सरस्वती ने अपनी बात रखी हैं।

अटल अखाड़ा के आचार्य किसे कहा गद्दार

अटल अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश विश्वात्मानंद सरस्वती ने महाकुंभ का महामंच में देश में लगातार हो रहे धर्मं परिवर्तन पर कहा कि इसमें हमारे समाज वालों की भी गलती है, गद्दार लोगों ने ड्रिंक करवाकर धर्म परिवर्तन करवाया। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के कामों की जमकर सराहना की है। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना में नागा साधुओं को मौका नहीं देने पर आपत्ति जताई हैं। कुंभ में गैर सनातनी लोगों की एंट्री पर रोक लगाने पर उन्होंने कहा कि हमने किसी समुदाय को टारगेट नहीं किया है। हमने उनलोगों को कहा है जो हमारी चाय में थूकते हैं, हमारे खाने-पीने की चीजों में पेशाब करते हैं। ऐसे में जोलोग लव जिहाद फैलाते हैं उन्हें एंट्री न मिले।

इस्लाम के जन्म से पहले से शुरू हैं महाकुंभ

“महाकुंभ का महामंच” 2025 सम्मेलन में बोलते हुए साक्षी महाराज ने महाकुंभ पर कहा कि हम कुंभ तब से मनाते आ रहे हैं जब इस्लाम का जन्म भी नहीं हुआ था। इसके अलावा उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर कहा कि भारत को बंटवारे के बाद ही हिंदू राष्ट्र बन जाना चाहिए था। उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की भी वकालत की।

Latest news
Related news