लखनऊ: हरिद्वार से मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदू नेता साधवी प्राची सबसे पहले हृदय स्थल शिव चौक पहुंची और शिव प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की। फिर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को दी गई धमकी पर बोलते हुए कहा कि बिश्नोई असली गांधीवादी हैं, बिश्नोई असली गांधी का काम […]
लखनऊ: हरिद्वार से मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदू नेता साधवी प्राची सबसे पहले हृदय स्थल शिव चौक पहुंची और शिव प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की। फिर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को दी गई धमकी पर बोलते हुए कहा कि बिश्नोई असली गांधीवादी हैं, बिश्नोई असली गांधी का काम कर रहे हैं.
बता दें कि हिंदुत्व नेता साधवी प्राची अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। इस बीच एक बार फिर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई को लेकर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हूं लेकिन बिश्नोई कट्टर गांधीवादी हैं, क्योंकि गांधीजी भी प्रकृति की पूजा करते थे और बिश्नोई समाज भी प्रकृति की पूजा करता है.
साधवी प्राची ने आगे कहा कि बिश्नोई समाज जानवरों की रक्षा कर रहे हैं, गांधीजी भी जानवरों से प्यार करते थे, वह भी उनसे प्यार करते हैं।’
मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने कहा कि बुढ़ाना में एक बड़ी घटना होने वाली थी, जिसमें मुजफ्फरनगर बाल-बाल बच गया. कुछ लोग मुजफ्फरनगर को दहलाने की साजिश रच रहे हैं और ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश बारूद के ढेर पर बैठा है. सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और तेजी से अपनी खुफिया एजेंसियां को इसके जांच में लगाना चाहिए। साथ ही सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.