Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • मुरादाबाद से रुचि वीरा ही रहेंगी सपा प्रत्याशी, एसटी हसन वापस लेंगे नामांकन

मुरादाबाद से रुचि वीरा ही रहेंगी सपा प्रत्याशी, एसटी हसन वापस लेंगे नामांकन

लखनऊ। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा? इस लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। दरअसल एसटी हसन ने नामांकन कैंसिलेशन का आवदेन भेज दिया है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा चुनाव लड़ेंगी। मुरादाबाद डीएम ने दी जानकारी मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह […]

Advertisement
  • March 27, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा? इस लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। दरअसल एसटी हसन ने नामांकन कैंसिलेशन का आवदेन भेज दिया है। जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब मुरादाबाद सीट से रुचि वीरा चुनाव लड़ेंगी।

मुरादाबाद डीएम ने दी जानकारी

मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले डॉ. एसटी हसन ने नामांकन कैंसिलेशन एप्लीकेशन भेजी है। रुचि वीरा सपा की अधिकृत प्रत्याशी हैं। 3 बजे से पहले एसटी हसन अपना कैंसिलेशन वापस ले लेते हैं तो फिर वो प्रत्याशी बनी रहेंगी।

आजम की करीबी हैं रुचि

बता दें कि रुचि वीरा बुधवार दोपहर 12.45 बजे नामांकन करने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर वो नामांकन करने पहुंची हैं। पर्चा भरने के बाद रुचि वीरा ने कहा कि मैं यहां सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं आई हूं। मुझे यहां के लोगों का दिल जीतना है। मालूम हो कि रुचि आजम खान की करीबी मानी जाती हैं।


Advertisement