Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Republic Day 2024 : महाराजगंज का गणतंत्र दिवस क्यों है खास, जानें इसके पीछे का किस्सा

Republic Day 2024 : महाराजगंज का गणतंत्र दिवस क्यों है खास, जानें इसके पीछे का किस्सा

लखनऊ। देश भर में आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में महाराजगंज जिले में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महाराजगंज के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही जिले […]

Advertisement
Why is Maharajganj's Republic Day special
  • January 26, 2024 1:57 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। देश भर में आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में महाराजगंज जिले में भी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महाराजगंज के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में सुबह 10:00 बजे ध्वजारोहण होगा। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है।

ध्वजारोहण के बाद बताया जाएगा भारत का इतिहास

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के बाद भारत के इतिहास के साथ स्वतंत्रता संग्राम के इतिहासों को भी बच्चों के समीप बताया जाएगा। इस दौरान भारतीय सेना के बलिदानों को नमन करते हुए देश भक्तों के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को भी स्मरण किया जाएगा। स्कूली बच्चों को संविधान की मूल विशेषताओं के विषय में बताई जाएगी। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी कार्यालय में निर्वाचन में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए जागरूक भी किया जाएगा। देश के सभी युवा को “मेरा युवा भारत पोर्टल” से जुड़ने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

इन ब्लॉकों में की जाएगी कार्यक्रम

महाराजगंज जिले के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में झंडा रोहन के साथ-साथ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ऐसे में जिले के 12 ब्लॉकों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बता दें कि पुलिस लाइन में झंडा रोहण के बाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता सेनानी, सेना में शहीद हुए सैनिक के परिजनों और पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को अधिक मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया जाएगा।

जाने प्रमुख कार्यक्रम का टेबल –

परेड सामूहिक कार्यक्रम और पुलिस कर्मियों को सम्मान पुलिस लाइन में दिया जाएगा।

शिक्षण संस्थानों के ओर से प्रभात फेरी एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन।

स्टेडियम में होगी खेल प्रतियोगिता

शहीद स्मारक बिशनपुर गबरूआ में माला अर्पण

महापुरुषों के प्रतिमाओं पर भी किया जाएगा माला अर्पण


Advertisement