Wednesday, December 18, 2024

Recruitment: यूपी में शिक्षक भर्ती में सस्पेंस, सीएम योगी ने विधानसभा में दिए संकेत

लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 69,000 शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा उठाया है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 69000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी हुए है। साथ ही उनकी पोस्टिंग भी हो गई है और वो पढ़ा रहे हैं। ये बात सही नहीं है कि उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किये गए।

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए

सीएम ने आगे कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद और माध्यमिक शिक्षा परिषद की भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की बात है तो 69,000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए है और वो सभी 4 सालों से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले 68,500 शिक्षकों की भर्तियों को पूरा किया गया। जिसमें 42 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई और वो स्कूल में पढ़ा रहे हैं। सीएम ने कहा कि शिक्षा चयन बोर्ड बनकर एक लाख साठ हज़ार शिक्षा में शिक्षकों की भर्ती हुई है। पुलिस भर्ती की परीक्षा साफ हुई है।

फर्जी डिग्री वाला बना आयोग का अध्यक्ष

अब तक सात लाख भर्ती प्रक्रिया में सरकारी नौकरी हमारी सरकार ने 2017 से दी है। सीएम ने आगे कहा कि सपा सरकार में 86 में से 56 SDM एक ही जाति के लोगों को बना दिया गया। इनके कार्यकाल में एक अयोग्य व्यक्ति को फर्जी डिग्री वाले को लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बना दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के लिये हमारी सरकार का जीरो टॉलरेंस इसलिए है ताकि निवेश आए।

7 लाख से ज्यादा नौकरियां

सीएम ने कहा कि अलग अलग विभागों में अब तक 7 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियों पर नियुक्ति की गई है। 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति में 32 हजार पिछड़ी जाति के लोगों को मौका दिया गया है।

Latest news
Related news