Friday, November 8, 2024

Ravi Kishan: रवि किशन पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने दाखिल की अग्रिम जमानत, 29 को होगी सुनवाई

लखनऊ। गोरखपुर के सांसद और फ़िल्म एक्टर रवि किशन शुक्ला को दुष्कर्म के झूठे आरोप में फ़साने की धमकी देकर बीस करोड़ की रिश्वत माँगने की आरोपी ने कोशिश की थी। खुद को रविकिशन की कथित पत्नी बताने वाली अर्पणा सोनीप उर्फ़
अपर्णा ठाकुर,उसकी बेटी शिनोवा और राजेश प्रेम नाथ सोनी की और से अग्रिम जमानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की गई है। ज़िला न्यायालय के जज ने इस अर्ज़ी पर 29 जुलाई को सुनवाई की होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाएं झूठे आरोप

पत्रावली के मुताबिक फ़िल्म एक्टर और सांसद रविकिशन शुक्ला की पत्नी प्रीति शुक्ला ने हज़रतगंज थाने में 16 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी, कि मुंबई की रहने वाली आरोपी अपर्णा सोनी उर्फ़ अपर्णा ठाकुर झूठे आरोपों में फ़ंसा कर गोरखपुर से 2024 का लोकसभा चुनाव को लेकर वादिनी को धमकी देते हुए कहा की उसके संबंध अंडरवर्ल्ड माफिया से है अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो आरोपी वादिनी के पति रविकिशन को बलात्कार के झूठे आरोपों में फंसाकर उनकी छवि को धूमिल कर देगी। आगे कहा गया की अपर्णा सोनी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। जान से मारने की धमकी देकर बीस करोड़ रुपए की रिश्वत माँगी। आरोप लगाया गया की आरोपी अपर्णा ने 15 अप्रैल को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और रवि किशन पर मनगढ़ंत आरोप लगाये।

साजिश में पूरा परिवार शामिल

वादिनी ने रिपोर्ट में आरोप लगाया था की आरोपी अपर्णा के साथ इस साज़िश में उसका पति राजेश सोनी, बेटी शिनोवा सोनी , बेटा सौनीक सोनी, मीडिया प्रभारी और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय और न्यूज़ टाइम्स नेशन के पत्रकार ख़ुर्शीद ख़ान राजू भी शामिल हैं। इन सभी का मानना है कि रवि किशन ने अपर्णा ठाकुर के साथ दुष्कर्म किया था।

Latest news
Related news