Saturday, September 28, 2024

मौलवी के मुंह से राम-राम… हरियाणा दौरे पर गरजे सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को हरियाणा के फरीदाबाद दौरे पर हैं, जहां उन्होंने धारा 370 को लेकर बड़ी बात बोली हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जम्मू कश्मीर में मौलवी के मुंह से राम-राम निकल रहा है. जो लोग भारत को कोसते थे, वह दिन दूर नहीं जब वे हरे राम, हरे कृष्ण का जाप करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आएंगे।

जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए बोले

सीएम योगी ने उन्होंने जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रचार का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं जम्मू गया तो वहां बारिश हो रही थी. उन्होंने बताया कि जब वह अंदर गए तो एक शख्स ने उन्हें राम-राम कहा. क्योंकि मैं वहां किसी को नहीं जानता था, इसलिए मैंने वहां नहीं देखा. कुछ देर बाद उसने फिर कहा, योगी साहब राम-राम। सीएम योगी ने कहा कि जब मैंने उन्हें देखा तो वह एक मौलवी थे.

मुंह से राम-राम सुनकर मैं हैरान रह गया

सीएम योगी ने कहा कि मौलवी के मुंह से राम-राम सुनकर मैं हैरान रह गया. उन्होंने कहा कि ये धारा 370 हटने का असर है. जो लोग भारत को कोसते थे, भारत की संप्रभुता को चुनौती देते थे, आज उनके मुंह से ‘राम-राम’ निकल रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आगे कहा कि याद रखें कि एक दिन बीजेपी मजबूत होगी तब वे भारत की सड़कों पर हरे राम, हरे कृष्णा का जाप करते नजर आएंगे. इसलिए भारतीय जनता पार्टी जरूरी है.

Latest news
Related news