Friday, September 20, 2024

Ram Navami Ayodhya Surya Tilak: भगवान सूर्य देव ने किया प्रभु श्री राम का तिलक, दिखा अद्भुत नजारा

लखनऊ। आज राम नवमी के त्योहार पर पूरे 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के जन्म स्थान अयोध्या में बने भव्य मंदिर में राम नवमी मनाई जा रही है। आज यहां पर सूर्यवंशी भगवान श्रीराम के माथे पर स्वयं सूर्यदेव ने तिलक (Ram Navami Ayodhya Surya Tilak) किया है। ऐसे में भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य किरण 12 बजकर 15 मिनट पर करीब चार मिनट तक पड़ी। सुबह से ही भक्तों की भीड़ इस दिव्य दृष्य को देखने के लिए उमड़ी है। रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं।

सीएम योगी ने कहा जय श्री राम

रामलला के सूर्य तिलक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, सत्यसंधान, निर्वानप्रद, सर्वहित, सर्वगुण-ज्ञान-विज्ञानशाली। सघन-तम-घोर-संसार-भर-शर्वरी नाम दिवसेश खर-किरणमाली॥ सूर्यकुल भूषण श्री रामलला के ललाट पर सुशोभित भव्य ‘सूर्य तिलक’ आज अखिल राष्ट्र को अपने सनातन गौरव से आलोकित कर रहा है, जय जय श्री राम!

4 मिनट तक सूर्य की किरणों ने किया तिलक

बता दें कि आज रामनवमी के दिन सूर्य की किरणों के द्वारा रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाई (Ram Navami Ayodhya Surya Tilak) गई है। इसके लिए सूर्य की किरणों को तीन दर्पण के जरिए अलग-अलग एंगल में डायवर्ट किया गया। जिसके बाद इसे पीतल की पाइपों के जरिए आगे गुजारा गया। जिसके बाद इसे लेंस के जरिए सीधे रामलला के मस्तिष्क पर डायवर्ट किया गया।

इस दौरान रामलला को पीले रंग के वस्त्रों के अलावा सोने चांदी के सुंदर आभूषण पहनाया गया है। रामनवमी के मौके पर श्रीराम को विशेष मुकुट, कुंडल, बाजू बंद, कमरबंद, गले का हाल पैजनिया पहनाया गया है। रामलला का ये भव्य रूप देखते ही बन रहा है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, प्रभु श्रीराम भारतीय जनमानस के रोम-रोम में रचे-बसे हैं, अंतर्मन में समाहित हैं। भव्य राम मंदिर की प्रथम रामनवमी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को स्मरण और नमन करने का भी है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राम मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श विकसित भारत के निर्माण के सशक्त आधार बनेंगे। उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। प्रभु श्रीराम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन!

ये भी पढ़ें- रामलला का पहली बार होने जा रहा ‘सूर्य तिलक’, पीएम मोदी ने दी राम नवमी की शुभकामनाएं

Latest news
Related news