लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या (Ram Mandir Inauguration) दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति देखेंगे। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां का जायजा लेंगे। सीएम के दौरे को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सीएम योगी हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के […]
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या (Ram Mandir Inauguration) दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों की प्रगति देखेंगे। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां का जायजा लेंगे। सीएम के दौरे को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। सीएम योगी हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अतिरिक्त अमानीगंज जलकल परिसर, लता मंगेशकर चैाक, पुलिस कंट्रोल रूम, निर्माणाधीन टेंट सिटी सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी 2 बजे के करीब आयुक्त कार्यालय में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। फिर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा संतों के साथ भी बैठक करेंगे। इससे पहले राम जन्मभूमि के सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा सोमवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने वहां पर राम जन्मभूमि पथ व राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी ली।
रामलला के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी समेत पूरे भारत के लोग तैयार हैं। 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के शुभ मुहूर्त में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसे लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां हो रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के सभी देवालय, मंदिर और चौराहों पर दीप जलाया जायेगा। चौराहों को फूल-माला से सजाया जाएगा। वहीं पीएम मोदी के निर्देश पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति से स्वच्छता अभियान शुरू किया जायेगा।
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में उतरेंगे 40 चार्टर्ड प्लेन, आएंगे 8 हजार से ज्यादा मेहमान