Saturday, September 14, 2024

Raksha Bandh 2024: सीएम योगी का ऐलान, यूपी में रक्षाबंधन पर महिलाएं फ्री में करेंगी यात्रा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था, बाढ़ की मौजूदा स्थिति और आने वाले त्योहारों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया, बैठक में जोन, मंडल, रेंज और जिला स्तर के अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि आगामी दिनों में नाग पंचमी, सावन सोमवार, काकोरी ट्रेन एक्शन की सालगिरह, रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी जैसे त्योहार हैं। इसके साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा जैसा महत्वपूर्ण काम भी चल रहा है, इसलिए हर जिले की पुलिस और स्थानीय प्रशासन 24×7 अलर्ट रहे।

रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा, महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को है। सीएम योगी ने आगे कहा कि किसी भी कारण से सामाजिक तत्व माहौल को किसी भी तरह से बिगाड़ने की कोशिश कर सकती है। इसलिए पुलिस गश्ती तंत्र तैनात किया गया है। सीएम ने कहा, “रक्षाबंधन के अवसर पर बहन अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए घर से निकलती है।” इस अवसर पर महिलाओं को 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कहा

सीएम ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में 23, 24, 25 व 30, 31 अगस्त को प्रस्तावित है। यह पूरी तरह निष्पक्ष व पारदर्शी हो और इसमें किसी प्रकार की अनियमितता न हो, यह सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है। इस परीक्षा के लिए सभी जिलों को सचेत रहना होगा। वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्र के प्रत्येक एग्जाम सेंटर का गहनता से निरीक्षण करें। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। उच्च स्तर से दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें। परीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यार्थी पहुंचेंगे, इसको देखते हुए सुविद्या का ध्यान रखा जाएं। ख़ास कर महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा व सुविधा का ख्याल रखा जाना चाहिए।

Latest news
Related news