Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Rajya Sabha Election: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें तारीख

Rajya Sabha Election: यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें तारीख

लखनऊ। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है। इस वजह से इन सभी 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी […]

Advertisement
  • January 29, 2024 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म हो रहा है। इस वजह से इन सभी 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है। इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

इस दिन आएगा रिजल्ट

बता दें कि इलेक्शन के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन रिजल्ट भी आएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है तो वहीं 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। चुनाव आयोग ने ऐसे समय में राज्यसभा चुनाव का ऐलान किया है जब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।

यूपी की 10 सीटों पर चुनाव

इन 56 सीटों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की सीटें हैं। यूपी के 10 सीटों पर चुनाव होगा। प्रदेश के जिन 10 सीटों पर चुनाव होंगे उसमें से 9 सीट बीजेपी के खाते में है तो एक पर सपा के सांसद हैं। यूपी के अलावा उत्तराखंड , पश्चिम बंगाल, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,
कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र की सीटों पर चुनाव होंगे।

यूपी के इन सांसदों के खत्म होंगे कार्यकाल

  • विजयपाल सिंह तौमर
  • हरनाथ सिंह यादव
  • कांता कर्दम
  • अनिल अग्रवाल
  • सुधांशु त्रिवेदी
  • अशोक बाजपेयी
  • सकल दीप राजभर
  • जीवीएल नरसिम्हा राव
  • अनिल जैन
  • जया बच्चन

Advertisement