लखनऊ। फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। दरअसल सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर की आज 2 बजे प्लासियो मॉल में स्क्रीनिंग है। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे। शाम में रजनीकांत सीएम योगी से मुलाकात करेंगे।
सब भगवान की कृपा है
बता दें कि रजनीकांत शुक्रवार शाम लखनऊ पहुंचे। अभिनेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज यानी शनिवार को वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और उनके साथ फिल्म भी देखेंगे। रजनीकांत शुक्रवार की शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की। जब उनसे जेलर की सफलता को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि सब भगवान की कृपा है।
मंदिरों के करेंगे दर्शन
बता दें कि रजनीकांत तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं। 18 अगस्त से 20 अगस्त तक वो यूपी में रहेंगे। इस दौरान अयोध्या, मथुरा और काशी के मंदिरों में जाकर दर्शन-पूजन कर सकते हैं। इससे पहले वो साल 2021 में यूपी आये थे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। दर्शकों को फिल्म इतनी पसंद आयी है कि सारे थियेटर हाउस फुल चल रहे हैं।