लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्यपालक अधिकारी रहे रवींद्र सिंह यादव के नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों पर विजिलेंस ने 18 घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी में रवींद्र यादव के घर से 16 करोड़ रुपये के आभूषण, 60 लाख रुपये और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद किये गये. विजिलेंस टीम शनिवार को उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा स्थित स्कूल पहुंची थी। रवीन्द्र यादव फिलहाल अपने पद से निलंबित चल रहे हैं।
आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई
उनके खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. रवींद्र यादव के खिलाफ जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया. जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई, जिसके बाद यूपी सतर्कता विभाग ने रवींद्र सिंह यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की.
14 दिसंबर को कई ठिकानों पर रेड
कोर्ट से सर्च वारंट हासिल करने के बाद यूपी विजिलेंस विभाग के मेरठ सेक्टर की टीमों ने 14 दिसंबर को रवींद्र यादव के नोएडा स्थित आवास और इटावा स्थित स्कूल में छापेमारी की. तलाशी के दौरान 60 लाख रुपये से अधिक के आभूषण और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद हुए. उनका तीन मंजिला आवासीय परिसर नोएडा सेक्टर-47 में स्थित है।
पासपोर्ट समेत कई चीजें बरामद
विजिलेंस टीम ने रवींद्र यादव के घर से पासपोर्ट बरामद किए हैं. विजिलेंस टीम उनके परिवार के सदस्यों द्वारा की गई विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी जुटा रही है। दो चार पहिया वाहनों (इनोवा और क्विड) के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा विभिन्न बैंकों में 06 खाते, पॉलिसी और निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले हैं, जिनके बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
जमीनें की दस्तावेज भी हाथ लगे
आरोपी रवींद्र यादव ने करीब 12 जगहों पर जमीनें खरीदी थीं, जिसके दस्तावेज विजिलेंस टीम के हाथ लगे हैं. इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. अभियुक्त के नोएडा स्थित आवास से अरस्तू वर्ल्ड स्कूल, मलाजनी, तहसील जसवन्तनगर, इटावा के पंजीकरण से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं। विद्यालय की भूमि एवं भवन का वर्तमान अनुमानित मूल्य 15 करोड़ रुपये है।