लखनऊ: संभल में हिंसा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जिले का दौरा करने के लिए निकले हुए थे. इससे पहले कई जिलों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. यूपी पुलिस की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर, संभल बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर बैरिकेड्स लगाएं गए हैं। इस बीच खबर है कि संभल जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा वापस दिल्ली लौट गए हैं. (Sambhal Violence) पुलिस ने उन्हें परमिशन नहीं दी.’
संभल न जाने देने पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने गाज़ीपुर बॉर्डर से बड़ा बयान दिया है। (Sambhal Violence) उन्होंने कहा है कि, “मैं संभल जाना चाहता हूँ, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं LoP हूँ. मेरे अधिकारों को हनन किया जा रहा हैं. मुझे बोला जा रहा है कि कुछ दिन बाद आपको वहां जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की लेकिन मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.
राहुल के दौरे पर प्रियंका ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में कहा कि राहुल गांधी के पास संवैधानिक अधिकार हैं. (Sambhal Violence) वो लोकसभा में एलओपी हैं, उन्हें संभल जाने के लिए इजाजत मिलनी चाहिए.