लखनऊ: लोकसभा में संविधान पर चर्चा का आज शनिवार को दूसरा दिन है. कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संविधान पर अपने विचार रख रहे हैं. शाम 5.45 बजे पीएम मोदी का संबोधन भी होगा. पीएम मोदी आज संविधान पर चर्चा का जवाब देंगे. कल लोकसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत राजनाथ सिंह ने की. इस पर विपक्ष की ओर से प्रियंका गांधी ने जवाब दिया. दूसरे दिन की शुरुआत संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने की.
देश की संस्थाओं पर बीजेपी का कब्जा
बता दें कि संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश की संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है. देश में राजनीतिक समानता ख़त्म हो गई है. हमारा पहला कदम जातीय जनगणना होगा. इसके बाद नये तरीके से राजनीति होगी. 50 फीसदी आरक्षण की दीवार तोड़ देंगे.
राहुल गांधी ने उठाया हाथरस का मुद्दा
राहुल गांधी ने हाथरस मुद्दा पर कहा कि आरोपी बाहर घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार घर में बंद है. पीड़ित परिवार को अपनी बेटी का अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया. मैं हाथरस के पीड़ित परिवार से मिला. हाथरस घटना पर सीएम ने झूठ बोला. आरोपी पीड़ित परिवार को धमकाते हैं।
यूपी में संविधान नहीं बल्कि मनुस्मृति लागू
राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग संविधान पर हमला करते हैं. उन्होंने संभल का मुद्दा भी उठाया. राहुल ने कहा कि संभल में पांच लोगों की हत्या कर दी गई. ये संविधान में कहां लिखा है? बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं. ये संविधान में कहां लिखा है? हमारी और भारतीय गठबंधन की विचारधारा देश में संविधान स्थापित करने की है।
युवाओं का अंगूठा काट दिया
राहुल गांधी ने अपने भाषण में द्रोणाचार्य और एकलव्य का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काट दिया था, वैसे ही मोदी सरकार ने भारत के युवाओं का अंगूठा काट दिया है. देश के सारे कारोबार अडानी को दिये जा रहे हैं. देश के व्यापारियों को नुकसान हो रहा है. भाजपा देश की प्रतिभा और ताकत को छीनना चाहती है। किसानों की जगह अंबानी अडानी को फायदा पहुंचाया जा रहा है. पेपर लीक होने से युवाओं का अंगूठा खुल रहा है।