Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • राहुल गांधी खूब बरसे मोदी सरकार पर, रेल व्यवस्था को लेकर कह दी बड़ी बात

राहुल गांधी खूब बरसे मोदी सरकार पर, रेल व्यवस्था को लेकर कह दी बड़ी बात

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने दिवाली और छठ पर्व के दौरान रेल व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है. देश भर […]

Advertisement
  • October 30, 2024 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने दिवाली और छठ पर्व के दौरान रेल व्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है.

देश भर में त्योहारों की धूम

एक्स पर ट्वीट कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, इस वक्त देश में लोगों की परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं हैं। बता दें कि देश भर में त्योहारों की धूम मची है। इस बीच लोग अपने घर आने जाने के लिए सबसे अधिक रेल का सहारा ले रहे हैं। वहीं यूपी बिहार जाने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। कभी उन्हें टिकट की मारमारी तो कभी वेटिंग टिकट का सामना करना पर रहा है।

एक्स पर वीडियो भी शेयर किया

राहुल गांधी ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की जिस में ट्रेन में लोगों की अधिक भीड़ दिख रही है. वीडियो पोस्ट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा, इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे। दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति – रेलवे हर भारतीय की ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है। अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा।

जनता की बात सुनने वाला कोई नहीं

नेता प्रतिपक्ष ने आगे लिखा, “भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो। लेकिन आज बालासोर से बांद्रा तक, हमारी रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। इस समय, जब लोगों की बात सुनी जानी चाहिए तब कोई सुनने वाला नहीं है।”

सुझाव शेयर करने के लिए एक लिंक पोस्ट किया

आमजनता का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पोस्ट में लिखा, “एक बेहतर भारत बनाने के लिए मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपनी आवाज उठाएं। यदि आपको रेल व्यवस्था में कोई कमी दिखती है, या आपके पास सुधार के लिए कोई सुझाव है, तो कृपया अपने अनुभव हमारे साथ साझा करें: https://bit.ly/awaazbharatki . आइए हम सब मिलकर अपने सपनों का भारत बनाएं।”


Advertisement