लखनऊ : लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस लोकसभा चुनाव में हार गए हैं। हारने के बाद दिनेश सिंह ने कहा है कि वह एक […]
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा सीट चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इस लोकसभा चुनाव में हार गए हैं। हारने के बाद दिनेश सिंह ने कहा है कि वह एक साल तक आंशिक छुट्टी पर रहने का फैसला किए हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिनेश सिंह को रायबरेली सीट पर 3,90,030 वोटों से हराया है. बीजेपी के हारे हुए उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी को खुले आम चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी तरह राहुल गांधी, रायबरेली की जनता के शादी ब्याह, जीवन, मरण से लेकर कर घाट जाएं. दिनेश सिंह के आवास पंचवटी पर लग रहे जनता दरबार को एक वर्ष के लिए रोक कर दिया गया है.
दिनेश प्रताप सिंह ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मैं रायबरेली की जनता जर्नादन से विनम्रता पूर्वक अपील करता हूं कि साल 2019 से 2024 तक अनवरत बिना थके, बिना रूके आपकी सेवा करता रहा हूं. इस कड़ी में मेरे पारिवारिक दायित्व काफी पिछड़ गए हैं. बेटे बेटियां शादी योग्य हो चुके हैं. इस दायित्वों का भी निर्वहन करना है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सरकार और पार्टी की सेवा के उपरान्त सिर्फ शनिवार, रविवार ही हमें पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के लिए मिलते हैं इसलिए एक साल के लिए मात्र शनिवार, रविवार को पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के लिए आपसे आंशिक रूप से छुट्टी चाहता हूं. शेष दिनों में पहले जैसा ही सेवा करता रहूंगा. साथ ही कहा कि हर सुख-दुख में आपके साथ रहूंगा.
दिनेश प्रताप सिंह मैं रायबरेली के उन तीन लाख वोटर्स का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने विपरीत हालातों में भी मुझे अपना आर्शिवाद दिया है और उनकी जिम्मेदारी हमेशा मेरे कंधों पर ही रहेगी, बीजेपी के कार्यकर्ताओं और हमारे शुभ चिन्तक साथियों को अनवरत बिना रूके, बिना थके हमेशा सेवा देता रहूंगा, पार्टी द्वारा जो भी दायित्व मुझे पार्टी की सेवा के लिए दिए जाएंगे, उनका भी मैं अनवरत निर्वहन करूंगा.