Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Protest: UPPSC के सामने छात्रों का प्रदर्शन जारी, जबरन उठाकर ले गई पुलिस

Protest: UPPSC के सामने छात्रों का प्रदर्शन जारी, जबरन उठाकर ले गई पुलिस

लखनऊ। प्रयागराज लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठा लिया। 4 दिन से छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपीपीएससी की प्री और आरओ की परीक्षा एक ही दिन कराए जाने के लिए अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को छात्रों की संख्या कम है। छात्रों को […]

Advertisement
Protest
  • November 14, 2024 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

लखनऊ। प्रयागराज लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठा लिया। 4 दिन से छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपीपीएससी की प्री और आरओ की परीक्षा एक ही दिन कराए जाने के लिए अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को छात्रों की संख्या कम है।

छात्रों को धरना स्थल से हटाया

अभ्यर्थियों का कहना है कि सिविल ड्रेस में आए कुछ पुलिस कर्मी छात्रों को उठाकर अपने साथ लेकर चले गए। जानकारी के मुताबिक पुलिस आंदोलन को खत्म करने की तैयारी में है। चारों तरफ से बैरिकेडिंग को इस तरह लगाया गया कि छात्र प्रवेश न कर पाए। छात्रों को पुलिस धरना स्थल से हटाया रही है। आयोग के बाहर अभ्यर्थियों छात्रों का आंदोलन जारी है। पीसीएस, आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा को एक दिन,एक शिफ्ट में कराने की मांग की जा रही है। अभ्यर्थी परीक्षा में लागू होने वाले नॉर्मलाइजेशन का भी विरोध कर रहे हैं।

नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाना

बता दें कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षाएं 7 और 8 दिसंबर और आरओ, एआरओ प्रीलिम्स की परीक्षा 22-23 दिसंबर को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित कराई जाएंगी। इसके चलते एक ही परीक्षा के दो अलग-अलग प्रश्नपत्र होंगे, जिसमें एक प्रश्न पत्र की तुलना में आसान या कठिन हो सकता है। इस गैप को ब्रिज करने के लिए आयोग ने नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस को अपनाने की बात कही है।


Advertisement