Thursday, September 19, 2024

78वां स्वतंत्रता दिवस को लखनऊ में मिनी परेड, निशुल्क फिल्म, ड्राई डे के साथ मानाने की तैयारी

लखनऊ : देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस को मानने की तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में इस पर्व को हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाएगा। 15 अगस्त के दिन विभिन्न कार्यक्रम के साथ इस दिन को खास बनाने की तैयारी चल रही हैं. इस दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा विधानसभा के सामने झण्डा-रोहण कर होगी.

सुबह 9:15 बजे विधानसभा में होगा ध्वजारोहण

15 अगस्त को सुबह 9:15 बजे लखनऊ स्थित विधानसभा में ध्वजारोहण के तुरंत बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान बजाया जाएगा. शहर के सभी चौराहों पर एक साथ रेड सिग्नल होंगे। राष्ट्रगान के दौरान पूरा शहर कुल 52 सेकेंड के लिए थम जाएगा. इसके अलावा एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और आईटीएमएस के जरिए पूरे शहर में राष्ट्रगान का प्रसारण किया जाएगा. ध्वजारोहण समारोह के बाद सेना के जवान, पुलिसकर्मी, स्कूली बच्चे और कलाकार भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए असेंबली रोड पर प्रदर्शन भी करेंगे। जिसके लिए आज मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन की मौजूदगी में रियल टाइम रिहर्सल भी किया गया.

देशभक्ति फिल्में मुफ्त दिखाई जाएंगी

इस दिन लखनऊ के लोगों को मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में देशभक्ति फिल्में मुफ्त दिखाई जाएंगी. देशभक्ति फिल्म (फाइटर) का प्रसारण आईनॉक्स, पीवीआर समेत शहर के कुल 15 सिनेमाघरों में अलग-अलग समय पर किया जाएगा। सभी 15 थिएटरों को मिलाकर कुल 2596 सीटों पर लोग इस फिल्म को मुफ्त में देख सकेंगे। जिसमें स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और आम लोगों के लिए सीटें आरक्षित हैं।

15 अगस्त पर नहीं मिलेगी शराब और भांग

हमेशा की तरह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में ड्राई डे घोषित किया गया है. 15 अगस्त को देशभर में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसी के चलते मंगलवार को लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 15 अगस्त को सभी शराब और भांग की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है.

सुरक्षा व्यवस्था होगी टाइट

स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए शहर की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ पार्क, शॉपिंग मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे.

Latest news
Related news