लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के आवास पर बुलडोजर चलाया गया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम स्थित माफ़िया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के आवास पर पीडीए का बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इस वक़्त उसके आवास के बाहर भारी फ़ोर्स उपस्थित है। […]
लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के आवास पर बुलडोजर चलाया गया है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना इलाके के कालिंदीपुरम स्थित माफ़िया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के आवास पर पीडीए का बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। इस वक़्त उसके आवास के बाहर भारी फ़ोर्स उपस्थित है। इसके अलावा पीडीए के अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर सरकार का एक्शन चल रहा है। आरोपियों के आवास पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान शाइस्ता परवीन के आवास की तरफ जा रहे दोनों रास्ते को सील कर दिया गया है। घर का सामान बाहर निकाल दिया गया है।
इससे पूर्व अतीक अहमद के करीबी और हत्याकांड के आरोपी जफ़र अहमद के घर को जमींदोज कर दिया गया है। इस दौरान जफ़र के घर से दो विदेशी बंदूक और एक तलवार भी मिला है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर इसी घर में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से मिलने आया था।