Wednesday, October 23, 2024

बहराइच हिंसा पर राजनीति गर्म, बीजेपी ने बताया सपा का किया धरा

लखनऊ: यूपी का बहराइच हिंसा की आग में झुलस रहा है. रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की मौत के बाद बवाल बढ़ता जा रहा है. सड़क पर बदमाशों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. हर तरफ से आगजनी और हंगामे की जबरदस्त तस्वीरें आ रही हैं. पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है. वहीं, बहराइच हिंसा को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.

माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

सीएम योगी ने कहा है कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, ‘सभी को सुरक्षा की गारंटी है, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई, उनकी पहचान कर यथासंभव सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.’ मूर्ति विसर्जन जारी रहेगा…’

समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हिंसा के लिए सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि हमारे देश में एक-दो पार्टियां ऐसी हैं जिनका मकसद समाज में तनाव और विभाजन पैदा करना है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा साजिश सफल नहीं होगी

इस बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘उत्तर प्रदेश की शांति और सद्भाव को खराब करने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को बचाने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सतर्क रहना होगा।

दोषियों को दी जाएगी कड़ी सजा

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं होने दी जायेगी। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। मैं सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील करता हूं।

Latest news
Related news