Friday, November 22, 2024

भाजपा विधायक रमेश मिश्रा के बयान से सियासी भूचाल, कहा – यूपी में पार्टी की स्थिति खराब

लखनऊ : आमचुनाव के बाद जिस तरह बीजेपी को उत्तर प्रदेश में हार का सामना करना पड़ा है उससे पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर हो गया है। जिसके बाद अब पार्टी के अंदर हलचल मची हुई है। इस बीच जौनपुर की बदलापुर सीट से विधायक रमेश मिश्रा ने पार्टी को लकेर बड़ा बयान दिया है जिससे राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है।

सरकार की हालत बहुत खराब

भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि आज यूपी में हमारी सरकार की हालत बहुत खराब है। ऐसे में 2027 के चुनाव आते-आते स्थिति और खराब हो जाएगी। इसलिए हमारी सरकार बनने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जिस तरह से पीडीए की बात कर रही है, उससे लोगों में व्यापक भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।

केंद्रीय नेतृत्व को यूपी चुनाव पर ध्यान देना होगा

बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा ने कहा कि आज जिस तरह के हालात हैं. जिस तरह से पीडीए की बात हो रही है. समाजवादी पार्टी ने बड़े पैमाने पर ‘आम जनमानस’ की स्थिति पैदा कर दी है. अगर आप उस उदाहरण को देखें तो आज हमारी पार्टी (बीजेपी) की स्थिति अच्छी नहीं है. स्थिति बेहतर हो सकती है. उसके लिए मैं जानता हूं कि केंद्रीय नेतृत्व को बड़े फैसले लेने होंगे. केंद्रीय नेतृत्व को पूरी तरह से यूपी चुनाव पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

हर बीजेपी कार्यकर्ता को मन से लड़ना होगा

रमेश मिश्रा ने कहा, हर बीजेपी कार्यकर्ता को मन से लड़ना होगा. तभी हम दोबारा सरकार बना सकते हैं. वरना आज स्थिति ये है कि हमारी सरकार की हालत बहुत खराब है. इसलिए हम चाहते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व कोई फैसला ले. जनता चाहती है और बीजेपी के कोर वोटर चाहते हैं कि 2027 में फिर से बीजेपी की सरकार बने, इसलिए अगर केंद्रीय नेतृत्व को बड़ा फैसला लेने की इजाजत नहीं दी गई तो बीजेपी की सरकार नहीं बन सकती. बता दें कि रमेश मिश्रा जौनपुर की बादलपुर सीट से विधायक हैं जो लगातार दूसरी बार जीत रहे हैं. उन्होंने कुछ वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है और उत्तर प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व से हस्तक्षेप की मांग की है.

Latest news
Related news