लखनऊ। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में नेताओं का दौरा लगातार जारी है। इस बीच प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चुनावी शंखनाद करेंगे। जहां प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
आज 11:30 पहुंचेंगे सीएम योगी
आज मंगलवार को 11:30 बजे सीएम योगी पीलीभीत पहुंचेंगे। पुलिस लाइन में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा। यहां से वह फिर रामा इंटर कॉलेज जाएंगे, जहां सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री जिस रास्ते से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, उस रास्ते के सभी गड्ढे को भी भर दिए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल का लिया गया जायजा
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को पूरे दिन प्रशासन भाग दौड़ करते दिखे। इस दौरान एसपी समेत डीएम ने कार्यक्रम स्थल का पूर्ण रूप से जायजा लिया। वहीं पालिका प्रशासन सुबह से ही सफाई व्यवस्था में लग गया। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी संस्थाओं की होर्डिंग हटा दी गई है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रशासन विभाग की तरफ से एसपी स्तर के अफसर को हेलीपैड की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर सभी वर्गों के लिए पंडाल निर्धारित किए गए हैं।